खेल
ऑस्ट्रेलिया को हराकर टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में मारी एंट्री
रिपोर्ट – सुभाष चंद्र सिंह
भारत ने आईसीसी टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। भारत ने सुपर-8 के 11वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 24 रनों से हराया है। डैरनी सैमी राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान रोहित शर्मा के शानदार 92 रनों की पारी की मदद से 20 ओवर में पांच विकेट पर 205 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में सात विकेट पर 181 रन बनाए। भारत ने यह मैच 24 रनों से जीत लिया। भारत मौजूदा टूर्नामेंट की एकमात्र टीम है, जिसने अभी तक जारी टी20 विश्व कप में एक भी मैच नहीं गंवाया है।
टॉस गंवाने के बाद बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। विराट कोहली दूसरे ओवर में बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। वह जोश हेजलवुड का शिकार बने। इसके बाद, कप्तान रोहित शर्मा ने तूफानी पारी खेली। उन्होंने 41 गेंदों में 7 चौकों और 8 छक्कों के दम पर 92 रन बनाए। उन्होंने मिचेल स्टार्क द्वारा डाले गए तीसरे ओवर में चार छक्के और एक चौका मारा। उन्होंने महज 19 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने ऋषभ पंत (15) के साथ दूसरे विकेट के लिए 87 रन की साझेदारी की। पंत को मार्कस स्टोइनिस ने आठवें ओवर में आउट किया। लग रहा था कि रोहित आसानी से शतक बना लेंगे लेकिन स्टार्क ने 12वें ओवर में भारतीय कप्तान को बोल्ड कर दिया।
रोहित ने सूर्यकुमार यादव के साथ तीसरे विकेट के लिए 34 रन जोड़े। सूर्या ने भी ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग की। उन्होंने 16 गेंदों में 3 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 31 रन बनाए। उन्हें स्टार्क ने 15वें ओवर में अपने जाल में फंसाया। सूर्या ने शिवम दुबे के संग चौथे विकेट के लिए 32 रन की पार्टनरशिप की। शिवम और हार्दिक के बीच पांचवें विकेट के लिए 35 रन की साझेदारी हुई। शिवम 22 गेंदों में 28 रन बनाने के बाद 19वें ओवर में स्टोइनिस का शिकार बने। हार्दिक 17 गेंदों में 27 रन बनाकर नाबाद रहे और जडेजा ने नाबाद 9 रन बनाए।
206 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को पहला झटका छह रन के स्कोर पर लगा। अर्शदीप सिंह ने पहले ओवर में डेविड वॉर्नर को कुलदीप के हाथों कैच कराया। इसके बाद मोर्चा मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड ने संभाला। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 81 रनों की साझेदारी हुई। नौवें ओवर में कुलदीप ने कप्तान मार्श को अक्षर पटेल के हाथों कैच कराया। वह 28 गेंदों में 37 रन बनाकर लौटे। इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे लेकिन उन्हें कुलदीप ने बोल्ड कर दिया। उन्होंने सिर्फ 20 रन बनाए। इस मैच में मार्कस स्टोइनिस सिर्फ दो रन बना सके।
वहीं, ट्रेविस हेड ने 43 गेंदों में 76 रन बनाए। हेड को बुमराह ने 17वें ओवर में रोहित शर्मा के हाथों कैच कराया। उन्होंने 176.74 के स्ट्राइक रेट से नौ चौके और चार छक्के लगाए। इस मुकाबले में टिम डेविड ने 15, मैथ्यू वेड ने एक, पैट कमिंस ने 11 और मिचेल स्टार्क ने चार रन बनाए। कमिंस और स्टार्क नाबाद रहे। भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने तीन विकेट झटके। वहीं, कुलदीप यादव ने दो विकेट चटकाए। इसके अलावा बुमराह और अक्षर पटेल को एक-एक सफलता मिली।