खेल
इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में बनाई जगह, अमेरिका को 10 विकेट से हराया
इंग्लैंड ने सुपर आठ चरण के मैच में अमेरिका को 10 विकेट से हराकर मैच में रोमांचक जीत दर्ज की। अमेरिका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.5 ओवर में 115 रन बनाए थे, जवाब में इंग्लैंड ने महज 9.4 ओवर में बिना किसी नुकसान के 117 रन बनाकर मैच अपने नाम किया और सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते उतरी अमेरिका टीम 18.5 ओवर में 115 रन पर सिमट गई। नितीश कुमार ने सबसे ज्यादा 30 रन की पारी खेली। उनके अलावा कोरी एंडरसन ने 29, हरमीत सिंह ने 21 और स्टीवन टेलर ने 12 रन बनाए। कप्तान आरोन जोन्स ने 10 रन की पारी खेली। इंग्लैंड की ओर से क्रिस जॉर्डन ने 4 विकेट चटकाए। इस दौरान उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में पहली हैट्रिक भी ली। आदिल राशिद और सैम करन ने 2-2 और लियाम लिविंगस्टोन ने 1 विकेट चटकाया।
116 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड ने 9.4 में बिना कोई विकेट खोए लक्ष्य को हासिल कर लिया। कप्तान जोस बटलर ने 218.42 की स्ट्राइक रेट से 38 गेंदों पर नाबाद 83 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 7 छक्के लगाए। उनके अलावा फिलिप सॉल्ट ने 21 गेंदों पर नाबाद 25 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने 2 चौके भी लगाए।