खेल
भारत ने साउथ अफ्रीका को हराकर सीरीज में 3-0 से किया फतेह
रिपोर्ट – सुभाष चंद्र सिंह
हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे वनडे मैच में 6 विकेट से जीत हासिल की। पहले बैटिंग करते हुए साउथ अफ्रीका महिला टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 215 रन बनाए। टीम की तरफ से कप्तान लौरा ने 57 गेंदों पर 61 रन बनाए, जिसमें 7 चौके शामिल रहे। तानजिम के बल्ले से 38 रन निकले। वहीं, भारत की तरफ से दीप्ति शर्मा और अंरुधति ने 2-2 विकेट झटके। इसके जवाब में भारतीय महिला टीम ने 40.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया और 6 विकेट से जीत दर्ज की।
दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन उनका फैसला सही साबित नहीं हुआ। कप्तान ने खुद 61 रनों की बेहतरीन पारी खेली लेकिन और और बैटर अर्धशतक नहीं बना पाया। भारतीय गेंदबाजों ने शुरू से ही दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों को रोक कर रखा। तजमीन ब्रिट्स ने 38 रनों की पारी खेली।
दक्षिण अफ्रीका की टीम 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 215 रन ही बना सकी। चार बैटर दहाईं के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाए। भारतीय गेंदबाजों में सबसे शानदार प्रदर्शन दीप्ति शर्मा का रहा। उन्होंने दो विकेट चटकाए। अरुंधती रेड्डी ने भी 10 ओवर में 36 रन देकर दो सफलता हासिल की। श्रेयांका पाटिल और पूजा वस्त्राकर को एक-एक सफलता मिली। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका को 215 के स्कोर पर रोक दिया।
बात करें, भारतीय टीम की तो स्मृति मंधाना ने 83 गेंद में 90 रन की पारी खेली। अगर वह शतक बनाने से नहीं चुकती तो वह इनका लगातार तीसरा शतक होता। इसके अलावा हरमनप्रीत कौर ने 42 रन, शेफाली वर्मा 25 रन, प्रिया पुनिया 28 रन, जेमिमाह रॉड्रिग्स 19 रन और रिचा घोष नाबाद 6 रन बनाने में कामयाब रहीं।