Connect with us

वाराणसी

नीट परीक्षा परिणाम रद्द करें सरकार : विकास सिंह

Published

on

नीट यूजी परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी के जांच की युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने की मांग

वाराणसी। नीट यूजी परीक्षा के परिणाम को लेकर पूरे देश में आक्रोश है। लेकिन सरकार को लाखों छात्रों के भविष्य की कोई परवाह ही नहीं है। उक्त बातें युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष एवं अधिवक्ता विकास सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि नीट यूजी परीक्षा के परिणाम में गड़बड़ी को लेकर वाराणसी में तैयारी करने वाले छात्रों का गुस्सा फूट रहा है। जिस तरह से विभिन्न कोचिंग संस्थानों के हजारों छात्रों ने बीएचयू सिंह द्वार पर जमकर विरोध-प्रदर्शन किया। उससे स्पष्ट है कि एनटीए की ओर से परीक्षा परिणाम में घोर गड़बड़ी की गई है।

विकास सिंह ने कहा कि नीट यूजी परीक्षा 2024 में इस वर्ष करीब 24 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था। इनमें से करीब 13 लाख छात्र पास हुए। वहीं इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब एक साथ 67 छात्रों को रैंक 1 हासिल हुई। वहीं एक ही सेंटर से 8 छात्रों को 720 में से 720 नंबर हासिल हुए।

उन्होंने कहा कि एनटीए द्वारा आयोजित नीट परीक्षा के स्कोर के आधार पर मेडिकल कॉलेजों में दाखिला मिलता है। इसलिए छात्र इस परीक्षा में अव्वल होने के लिए दिन-रात मेहनत करते हैं। तीन दिन पहले यानी कि 4 जून को नीट यूजी परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया। नतीजों के सामने आने के बाद से कई छात्र काफी नाराज दिख रहे हैं। साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी लोगों ने इसको लेकर धांधली करने का आरोप लगा रहे है। ऐसे में सरकार को इस परीक्षा परिणाम को रद्द कर पूरे मामले की जांच करानी चाहिए।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa