वायरल
कुएं में मिला युवक का शव, परिजनों में मचा कोहराम
बलिया। चितबड़ागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत चितबड़ागांव के वार्ड नंबर पांच (ब्राह्मी बाबा नगर) से सटी रेलवे क्रॉसिंग के पास स्थित कुंए में एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया, जिसकी शिनाख्त कंचन डोम (29) पुत्र रंगबाज डोम के रूप में हुई जो मूल रूप से नगर पंचायत चितबड़ागांव वार्ड नंबर 6 पटेल नगर का रहने वाला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

स्थानीय लोगों के अनुसार, कंचन डोम दो-तीन दिन से कहीं गायब था। परिजनों को उम्मीद थी कि लौट आयेगा। इधर, कुंए के पास से गुजरने वाले लोगों को बदबू का एहसास हुआ तो उन्होंने कुंए में झांक कर देखा। फिर, लोगों की आंखें ठहरी रह गयी। कुंए में शव उतराया हुआ मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया तो शिनाख्त हो गया।
