खेल
जोस बटलर की तूफानी पारी ने KKR को चखाया हार का स्वाद
कोलकाता। इडेन गार्डन में खेले गए राजस्थान रॉयल्स और केकेआर के बीच रोमांचक मुकाबले में जोस बटलर के 60 गेंदों पर 110 रन की शतकीय पारी के बदौलत राजस्थान ने मैच में शानदार जीत दर्ज की। कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट खोकर 223 रन बनाए। इसके जवाब में राजस्थान ने 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 224 रन बनाए और दो विकेट से मैच जीत लिया।
केकेआर की टीम भले ही राजस्थान के खिलाफ मैच में जीत हासिल नहीं कर पाई लेकिन, टीम के लिए सुनील नरेन पूरी तरह से छा गए। सुनील नरेन ने ना सिर्फ बल्लेबाजी में बेहतरीन शतक लगाया बल्कि गेंदबाजी में उन्होंने 30 रन देकर 2 विकेट भी हासिल किए। केकेआर की टीम 17वें ओवर तक मैच में बनी हुई थी, लेकिन मिचेल स्टार्क के ओवर में खेल पूरी तरह से राजस्थान की तरफ फिसलता चल गया। स्टार्क पारी का 18वां करने आए थे। इस ओवर में बटलर ने छक्के के साथ अपनी शुरुआत की। स्टार्क का लाइन और लेंथ भी खराब रहा, जिससे राजस्थान ने कुल 18 रन बटोर लिए। इसके बाद 19 वां ओवर करने आए हर्षित राणा को भी 19 रन पड़ गए जिससे केकेआर के हाथ से मैच निकल गया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की शुरुआत धीमी हुई थी। टीम को पहला झटका यशस्वी जायसवाल के रूप में लगा जो 19 रन बनाने में कामयाब हुए। इसके बाद संजू सैमसन और जोस बटलर के बीच दूसरे विकेट के लिए 25 रन की साझेदारी हुई। जोस बटलर ने शानदार पारी खेली उन्होंने 60 गेंदों में दस चौके और छह छक्के की मदद से 110 रन बनाएं। कप्तान सिर्फ 12 रन बना सके। इसके रियान पराग बल्लेबाजी के लिए आए जिन्होंने 34 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से चार चौके और दो छक्के निकले। इस मैच में राजस्थान के बल्लेबाजी क्रम को कोलकाता के गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ संघर्ष करते देखा गया। ध्रुव जुरेल ने दो, रविचंद्रन अश्विन ने आठ शिमरोन हेटमाय ने शून्य, रोवमैन पॉवेल ने 26 और ट्रेंट बोल्ट ने शून्य रन बनाए।