अपराध
विवाहिता को प्रेमी ने उतारा था मौत के घाट, बताई हत्या करने की वजह
सोनभद्र। जिले के जुगैल थाना क्षेत्र के बिजौरा गांव में विवाहिता की हत्या उसके प्रेमी ने ही किया था। प्रेमी ने विवाहिता को मिलने के लिए पहाड़ियों पर बुलाया आपस में विवाद के बाद प्रेमी ने विवाहिता का गला दबाकर हत्या कर दिया और शव को जंगल में ही छोड़ मौक़े से फरार हो गया। पुलिस ने बुधवार को मामले का खुलासा करते हुए आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि, जुगैल थाना क्षेत्र के बिजौरा गांव निवासी रीता केवट का शव सोमवार को घर से सौ मीटर दूर पहाड़ी के किनारे खेत में मिला था। उसके गले पर निशान थे। वर्ष 2015 में उसकी शादी सेमिया गांव निवासी अमरेश केवट से हुई थी। पति से विवाद के कारण वह पिछले तीन वर्षों से मायके में ही रह रही थी। घटना से पहले होली के समय अमरेश ने रीता से मुलाकात की थी। प्रथम दृष्टया उसे ही विवाहिता की हत्या का आरोपी मानकर छानबीन कर रही थी। सर्विलांस की मदद व आसपास के लोगों से मिली जानकारी के बाद पुलिस की जांच आगे बढ़ी तो गांव के ही चौरा टोला निवासी ओमप्रकाश का नाम सामने आया।
पहले पति काे ही विवाहिता की हत्या का आरोपी मानकर पुलिस छानबीन कर रही थी। सर्विलांस की मदद व आसपास के लोगों से मिली जानकारी के बाद पुलिस की तफ्तीश आगे बढ़ी तो गांव के ही चौरा टोला निवासी ओमप्रकाश का नाम सामने आया।
ओबरा सीओ चारू द्विवेदी ने बताया कि, ओमप्रकाश और रीता में प्रेम संबंध था। रविवार की रात रीता के घर के पीछे पहाड़ी पर वह उससे मिलने गया था। वहां बात-बात में ही दोनों के बीच विवाद हो गया। एक-दूसरे का गला दबाकर वह झगड़ने लगे इसी दौरान रीता की मौत हो गई। इसके बाद वह शव को खेत में छोड़कर फरार हो गया। आरोपी ओमप्रकाश को गांव के पास से ही गिरफ्तार किया गया है पूछताछ के बाद उसे संबंधित धाराओं में कोर्ट के लिए चालान कर दिया गया।