अपराध
कपड़ा व्यापारी की गोली मारकर हत्या के प्रयास में शामिल दो अभियुक्त गिरफ्तार
चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के तारा जीवनपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास कपड़ा व्यापारी ज्ञान प्रकाश मिश्रा की गोली मारकर हत्या के प्रयास की हुई घटना का पुलिस ने मंगलवार को खुलासा कर दिया। पुलिस ने इस मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना पुरानी रंजिश को लेकर हुई थी।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर, चंदौली के पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध सिंह ने इस संबंध में जानकारी देते हुए पत्रकारों को बताया कि, साक्ष्य संकलन के आधार पर पुलिस को यह कामयाबी मिली है। मुखबिर की सूचना पर घटना में शामिल दो अभियुक्तों शुभम मिश्रा बब्बू तथा अमित मिश्रा उर्फ बल्लू करेड़ा को गिरफ्तार किया गया है। दोनों तारा जीवनपुर के रहने वाले हैं। उनकी निशानदेही पर शुभम मिश्रा उर्फ बब्बू के घर से घटना में प्रयुक्त 315 बोर की देसी पिस्तौल और एक खोखा बरामद किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
