अपराध
रेलवे स्टेशन से शराब तस्कर गिरफ्तार
वाराणसी। गुरुवार को राजकीय रेलवे पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कैंट रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में प्लेटफार्म नंबर 8 के पास से शराब की तस्करी करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया। पुलिस को देखते ही अभियुक्त भागने लगा जिसे पुलिस टीम ने दौड़ा कर पकड़ लिया और आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर उसे जेल भेज दिया।
अभियुक्त का नाम शिवम सिंह है और वह ग्राम उदपुर गेलवा, थाना बदलापुर, जौनपुर का रहने वाला है। पुलिस ने उसके पास से 6100 रुपये की 10 बोतल अंग्रेजी शराब (प्रत्येक 750 एमएल) आफटर डार्क ब्लू रेयर ग्रेन विस्की बरामद किया है।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक हेमन्त सिंह, उप निरीक्षक देवचन्द्र यादव, हेड कांस्टेबल योगेन्द्र कुमार एवं कांस्टेबल महेन्द्र सिंह शामिल रहें।
Continue Reading
