पूर्वांचल
युवा फ्रेंड फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित हुआ हाफ मैराथन
भदोही। जिले में इस बार हाफ मैराथन का आयोजन मतदाताओं को जागरूक करने के लिए किया गया। 21 किलोमीटर की इस हाफ मैराथन में देश के कोने-कोने से आए धावकों ने भाग लिया। यह मैराथन नेशनल हाईवे 19 पर स्थित जंगीगंज से शुरू होकर मूसी लतपुर स्टेडियम पर संपन्न हुई। इस मैराथन में भदोही के धावक ने पहला स्थान प्राप्त किया। भदोही में पिछले 11 वर्ष से लगातार युवा फ्रेंड फाउंडेशन द्वारा मैराथन दौड़ का आयोजन किया जा रहा है।

इस बार इस मैराथन को जिला प्रशासन ने स्वीप के साथ जोड़ते हुए मतदाताओं के को जागरूक करने के लिए आयोजित कराया। इस मैराथन को दौड़ेगा भदोही मतदान के लिए स्लोगन दिया गया। मैराथन का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी, डीएम गौरांग राठी और एसपी मीनाक्षी कात्यायन ने किया। इसके साथ ही इन अधिकारियों ने मैराथन दौड़ में भी भाग लिया। पूरे 21 किलोमीटर की दौड़ के दौरान सड़क के दोनों तरफ विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने खड़े होकर जहां एथलीटों का उत्साह बढ़ाया वहीं मतदाताओं को भी जागरूक किया। इन छात्र-छात्राओं के हाथों में मतदाता जागरूकता से संबंधित लिखे गए नारों की तख्तियां भी ली हुई थी।

मैराथन में भदोही के अजय कुमार बिन्द को प्रथम स्थान आने पर 71 हजार रूपयो, एवं चंदन यादव को दूसरे स्थान पर 41 हजार रूपये और लखनऊ के इस्लाम अली को तीसरे स्थान 21 हजार रूपये, प्रयागराज के अनिल कुमार सिंह को चौथा स्थान पॉचवे स्थान पर उत्तराखण्ड अल्मोडा के आनन्द सिंह, छठवे स्थान पर प्रदूम कुमार निषाद को पॉच-पॉच हजार रूपये, सातवे स्थान से लेकर 21 स्थान तक विजयी धावकों को सांत्वना पुरस्कार एक-एक हजार रूपये सहित मेण्डल, ट्रॉफी कप, शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। विदेशी धावक दसवॉ स्थान प्राप्त केन्या निवासी चेक्रीयोथ एवं तेरहवॉ स्थान प्राप्त डेविड कार्यक्रम में आकर्षण का मुख्य केन्द्र रहे। उन्होंने आयोजन की तारीफ करते हुए सभी से मतदान करने की अपील भी किया।
