पूर्वांचल
पति को बचाने के लिए पत्नी ने दांव पर लगा दी जिंदगी, अस्पताल पहुंचने से पहले हुई मौत
चंदौली। जिले के नौगढ़ क्षेत्र में एक महिला अपने पति के साथ घर से कुछ किलोमीटर दूर पशुओं को चराने जयमोंहनी रेंज के महाजन खोह जंगल में गई हुई थी। अचानक रास्ते में जंगली भालू ने पीछे से उसके पति पर हमला कर दिया। अपने पति को बचाने के लिए महिला ने अपनी जिंदगी दांव पर लगा दी और खुद कुल्हाड़ी लेकर जंगली भालू से भिड़ गई। इस दौरान महिला काफी लहूलुहान हो गई थी। उसके शरीर के विभिन्न हिस्सों से खून बह रहा था। ज्यादा खून बहने की वजह से महिला की मौत हो गई।
महिला के पति (डोमेन पासवान) ने बताया कि, उसकी पत्नी काफी बहादुर थी और घायल होने के बाद भी भालू से लड़ती रही। जंगल से मेन रोड दूर होने की स्थिति में वो पत्नी (देवमती) को कंधे पर रखकर जंगल से कई किलोमीटर का सफर करते हुए सड़क तक पहुंचाया। जहां से उसे एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, नौगढ़ लाया गया। अस्पताल पहुंचते ही चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
