राष्ट्रीय
सफर प्रेमियों को जल्द मिलेगा 50 नए अमृत भारत ट्रेनों की सौगात
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 दिसंबर 2023 को दो अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई थी। लॉन्च किए गए दोनों अमृत भारत ट्रेन में एक उत्तर प्रदेश के अयोध्या से बिहार के दरभंगा तक चलाई जा रही है, तो वहीं दूसरी ट्रेन पश्चिम बंगाल के मालदा से कर्नाटक के बेंगलुरु के बीच चलाई जा रही है। जिसका रेस्पॉन्स काफी हद तक सकारात्मक रहा।
रेलवे ने अब अपने यात्रियों को अमृत भारत एक्प्रेस की सफलता के बाद 50 और अमृत भारत ट्रेनें देने का ऐलान किया है। मंगलवार को रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी कि भारतीय रेलवे 50 नई अमृत भारत ट्रेनों को जल्द ही लॉन्च करेगा।
अमृत भारत ट्रेन में है इतनी सारी सुविधाएं –
भारतीय रेलवे द्वारा द्वारा की गई नई शुरुआत अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन एक पुल-पुश ट्रेन है। वंदे भारत की तरह ही डिजाइन किये गए इस ट्रेन में आगे और पीछे दोनों तरफ इंजन की सुविधा है, जिसकी मदद से यह आसानी से तेज रफ्तार पर चलती है, ट्रेन की अधिकतम रफ्तार 130 किमी प्रति घंटा है। भारतीय रेलवे ने इस ट्रेन का कलर केसरिया और ग्रे रखा है। अमृत भारत एक्सप्रेस में कुल 22 कोच है, जिनमें से 12 सेकंड क्लास कोच और 8 जनरल क्लास के कोच शामिल है।
इस ट्रेन में एक साथ 1800 यात्री आसानी से यात्रा करते है। यह ट्रेन पूरी तरह से एक स्लीपर कोच है। साथ ही इसमें गार्ड के 2 कम्पार्टमेंट्स भी है। इस ट्रेन में हर सीट के पास चार्जिंग प्वाइंट दिया गया है। यात्रियों को बॉटल होल्डर की भी सुविधा दी गई है, जो आसानी से फोल्ड हो जाता है। ट्रेन में सीसीटीवी कैमरा से लेकर, मॉर्डन टॉलेट सेंसर वाटर टैप की सुविधा दी गई है।