पूर्वांचल
किन्नरों का तांडव, नेग लेने को लेकर हुआ विवाद
सुल्तानपुर। किन्नर बोर्ड की उपाध्यक्ष ‘सोनम किन्नर’ के गृह जनपद में शनिवार को अंबेडकरनगर के किन्नरों ने तांडव मचा दिया। करीब एक घंटे तक दोस्तपुर कस्बे में हंगामा काटा। इस बीच दो किन्नर घायल भी हुए हैं। जिन्हें (जिला चिकित्सालय) राजकीय मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर में भर्ती कराया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला दोस्तपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत का है जहाँ स्थित मोहल्ला बभनैया पूरब में मधु काजल किन्नर आज क्षेत्र में एक शादी कार्यक्रम में अपनी टीम के साथ नेग लेने पहुंची थी। तभी अंबेडकरनगर के बेवाना निवासी बबिता किन्नर की टीम वहां पहुंच गई। मधु ने उनका विरोध किया तो बबिता किन्नर की टीम के सदस्य मारपीट पर आमादा हो गए। फिर क्या था,दोनों गुट में हाथापाई और लाठी डंडे चल गए। बात इतनी आगे बढ़ गई कि सरेराह सड़क पर दोनों गुटों में हंगामा हुआ जो सड़कों पर आ गया। इसी के चलते दोस्तपुर कस्बे की सड़क एक घंटे तक बंद रही। यही नहीं आसपास की महिलाओं ने डर कर दरवाजे खिड़की बंद कर लिए। दुकानदारों ने अपनी दुकान के शटर तक डाउन कर लिए। व्यापारियों में घटना को लेकर काफी रोष है।
तो वहीं उधर घायल किन्नरों को (जिला चिकित्सालय)राजकीय मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर लाया गया। जहां किरण किन्नर को काफी चोटे आने पर डॉक्टर ने भर्ती किया है। इस बाबत एसओ लक्ष्मीकांत मिश्रा ने बताया कि नवंबर माह से अब तक कई बार दोनों गुट में क्षेत्र बंटवारे को लेकर विवाद हो चुका है। फिलहाल आज हुए विवाद में अब तक दोनों पक्ष से कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।
