वाराणसी
बस और ट्रक की भिड़ंत में दर्जनों यात्री घायल, 5 की हालत गंभीर
वाराणसी। चौबेपुर क्षेत्र के कैथी के पास भंदहा नहर पर आगे जा रही ट्रक में वाराणसी से गाजीपुर जा रही सूर्यवंशी ट्रैवल की बस ने आगे चल रही ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। ट्रक और बस की टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के आगे के हिस्से का परखच्चा उड़ गया था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बस वाराणसी से गाजीपुर, कासिमाबाद, रसड़ा, नगरा होते हुए बलिया के मनियर तक जाती है। 2:40 बजे वाराणसी के आशापुर से छूटती है जो रात्रि 9:30 बजे अपने गंतव्य को पहुँचती है। बस गाजीपुर के कासिमाबाद के पूर्व ब्लॉक प्रमुख की है।
घायलों में ताहिर अहमद (40 वर्ष) , रीना यादव (32) , पंकज दुबे (35), बिंदु मती (45) , छोटेलाल (42) सोमनाथ (50 वर्ष) शामिल हैं। सभी को प्राथमिक उपचार के लिए चिरई गांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। 5 से ज्यादा गंभीर लोगों को बीएचयू ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।
