अपराध
संदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी ने खाया जहर, इलाज के दौरान हुई मौत
वाराणसी। चेतगंज थाना क्षेत्र के सेनपुरा की रहने वाली 17 वर्षीय नाबालिग किशोरी ने जहर खा लिया। घटना की जानकारी होते ही परिवार के लोगों में अफरा तफरी मच गई। परिजनों ने उसे तत्काल मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा में भर्ती कराया लेकिन हालत गंभीर होने की वजह से उपचार के दौरान किशोरी की मृत्यु हो गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टर ने इसकी सूचना पुलिस को दी।अस्पताल की सूचना पर चेतगंज पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर परिजनों ने बताया कि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है और बेटी ने किसी परेशानी का जिक्र भी नहीं किया था। उसकी मां ने किसी बात को लेकर डांट दिया था, हो सकता है इसी बात को उसने दिल से लगाकर ऐसा अविश्वसनीय कदम उठा लिया।
Continue Reading
