पूर्वांचल
कछवां में प्रधानमंत्री आवास का डीपीआर न बनने से अधर में लटका आवास योजना
मीरजापुर। प्रधानमंत्री आवास योजना कछवां में इन दिनों अधर में लटक गया है कछवां नगर पंचायत के 12 वार्डों के लोगों ने पक्के मकान का सपना को सच साबित करने के लिए आफलाइन और आनलाइन आवेदन किया था लोगों की मंशा थी कि अपनी छत होना सभी का सपना होता है इस सपने को साकार करती है। प्रधानमंत्री आवास योजना इस योजना के तहत अगर आपकी आमदनी कम है और घर नहीं बना पा रहे हैं तो आपको अपना घर मिलेगा। जिसको लेकर डूडा विभाग ने आवेदनकर्ताओ की चार सूची तैयार किया और तहसील सदर में सत्यापन के लिए भेज दिया।
पात्रों के चयन और सत्यापन के लिए तहसील से क्षेत्रीय लेखपाल सुरेन्द्र कुमार को 684, 304, 348 और 81 लोगो की सूची प्राप्त हुई। सूची के अनुसार क्रमश: लेखपाल के द्वारा पात्रों का चयन करके डूडा विभाग को सूची भेज दिया गया। लेकिन डीपीआर अब तक न बनने के कारण एक अदद छत की आस लगाए लोगों में उम्मीद की किरण बुझती नजर आ रही है।

वहीं डीपीआर बनाने के लिए नगर पंचायत के सभासदों का एक प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल को पत्र देकर इसकी मांग भी किया था। मंत्री अनुप्रिया पटेल ने प्रकरण को गंभीरता पूर्वक लेते हुए संबंधित विभाग को पत्र लिखा मामले को नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने संज्ञान में लिया और डीपीआर बनाने के लिए निर्देशित किया है। अब आस लगाए लोगों को इंतजार है कि जब डीपीआर बन जाएगा तो उसके बाद विभाग के कर्मी जिओ टैग करने घर घर पहुंचेंगे उसके बाद आवास बनने की प्रक्रिया शुरू करने के लिए प्रथम किस्त उनके बैंक खाते में आना शुरू हो जाएगा।
मामले को लेकर परियोजना अधिकारी डूडा प्रतिभा श्रीवास्तव ने कहा कि सूडा मुख्यालय डीपीआर बनाने के लिए आई हुई लिस्ट की सूची को भेज दिया गया है। जैसे ही सूची के डीपीआर बनकर आ जाएगी विभाग के कर्मचारी जियो टैग करना शुरू कर देंगे और लोगों को आवास का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।
