पूर्वांचल
पुलिस अधीक्षक ने धर्मगुरुओं संग बैठक कर शांति व सद्भाव बनाए रखने के लिए की अपील
सोनभद्र। अपर पुलिस अधीक्षक ने थाना रॉबर्ट्सगंज पर विभिन्न समुदाय के धर्मगुरुओं के साथ बैठक कर शांति व सद्भाव बनाए रखने की अपील की। इसी क्रम में जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारीगण थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत धार्मिक स्थलों का भ्रमण कर व थानों पर सर्व सम्प्रदाय के धर्मगुरुओं के साथ पीस कमेटी की बैठक का आयोजन कर सभी से शांति व सद्भाव बनाए रखने की अपील की जा रही है।

सोशल मीडिया सेल टीम द्वारा भड़काऊ सोशल मीडिया पोस्ट व वीडियो बयान जारी करने, साजिश रचने व माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों पर लगातार पैनी नजर रखी जा रही है। ऐसे शरारती तत्वों के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। आमजन से अपील की जा रही है कि किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की जरूरत नहीं है इससे आपका ही नुकसान होगा। किसी भी सूचना पर तत्काल पुलिस प्रशासन को सूचना दें। पुलिस चुस्ती व मुस्तैदी से अपना काम करेगी पुलिस द्वारा हर कार्यवाही बिना किसी भेदभाव के अमल में लाई जाएगी। सोनभद्र पुलिस शांति व सद्भाव बनाए रखने के लिए दृढ़ संकल्पित है।
