पूर्वांचल
स्कूली वैन व कार में टक्कर, चालक समेत 10 बच्चे हुए घायल
सुल्तानपुर। अयोध्या-रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्कूल वैन और कार में भिड़ंत हो गई। जिसमें आधा दर्जन से अधिक स्कूली बच्चे जख्मी हुए हैं। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना हलियापुर थानाक्षेत्र की है।
मामला हलियापुर थानाक्षेत्र का हैं जहाँ डालिम्स सनबीम स्कूल डोभियारा में मंगलवार को स्कूल से छुट्टी हुई। इसके बाद स्कूली बच्चे वैन से घर जा रहे थे। वैन चालक सर्वेश पांडेय (38)वर्ष निवासी सहन मजरे डोभियारा थाना हलियापुर वाहन चला रहा था। वैन पर दस बच्चे सवार थे। जैसे ही वैन स्कूल से दो सौ मीटर चली थी कि अयोध्या की तरफ से आ रही कार से आमने सामने टक्कर हो गई।टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार नीचे खड्ड में चली गई। वैन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

कार पर सवार ओसामा (23) वर्ष निवासी बाबूपुर सरैया थाना जगदीशपुर जिला अमेठी गंभीर रूप से घायल हो गया। वैन के चालक सर्वेश पांडेय 38 वर्ष व उस पर सवार छात्र छात्राएं अविका मिश्रा 15, प्राची यादव15, रजत यादव13, दिव्यांशी 8, जय अग्रहरि 7, अंश14, इशिका6, आर्यन पांडे14, आदर्श यादव12, देव उपाध्याय 10 घायल हो गए।सभी को आनन फानन में पिठला अस्पताल ले जाया गया। वहा से ओसामा को रेफर कर दिया गया व अन्य का इलाज वहीं चल रहा है।