पूर्वांचल
शिकायतकर्ताओं के शिकायत का समयबद्ध तरीके से करें निस्तारण – अपर जिलाधिकारी
सोनभद्र। स्थानीय तहसील ओबरा में शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस अपर जिला अधिकारी एवं राजस्व सहदेव कुमार मिश्रा के अध्यक्षता में संपन्न हुआ। अधिकारियों ने फरियादियों की समस्याओं को विस्तारपूर्वक सुना। शनिवार को तहसील संपूर्ण समाधान दिवस पर कुल 36 मामले आए, जिसमें मौके पर चार प्रकरण का निस्तारण किया गया। शेष 32 मामले को समयबद्ध एवं निष्पक्षता से निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया गया।

समाधान दिवस पर विभिन्न नगर पंचायतों, राजस्व, थानों, विद्युत एवं अन्य विभागों की शिकायतें आई थी जिन्हें समयबद्ध तरीके से निस्तारित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को प्रेषित किया गया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सहदेव मिश्रा, अपर जिला पुलिस अधीक्षक कालू सिंह, उप जिलाधिकारी ओबरा पी. एल. मौर्या , क्षेत्राधिकारी डा. चारू द्विवेदी, तहसीलदार अंजनी गुप्ता वन एवं ब्लॉक के अधिकारियों ने भी फरियादियों की फरियाद को सुना। इस अवसर पर विभिन्न विभाग के अधिकारीगण मौजूद रहें।
