पूर्वांचल
सोनभद्र : ओबरा मंडल अध्यक्ष की अध्यक्षता में “गांव चलो अभियान” में बीएमएस कार्यालय में संपन्न हुई बैठक
शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार ओबरा के मण्डल अध्यक्ष सतीश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में बीएमएस कार्यालय ओबरा में 4 फरवरी से 11 फरवरी तक चलने वाले “गांव चलो आभियान” कार्यक्रम के तहत भाजपा की एक कार्यशाला आयोजित की गई। जिसके मुख्य अतिथि पूर्व एमएलसी जय प्रकाश चर्तुवेदी और विशिष्ठ अतिथि लोक सभा विस्तारक सागर मणि त्रिपाठी, विधान सभा विस्तारक कैलाश विश्वकर्मा एवं जिला कार्यालय मंत्री विशाल गुप्ता रहें।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण, पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अभियान में सभी 87 बूथों पर 11 सदस्यों की टीम बना कर प्रवास का कार्यक्रम किया जाएगा। जिसमें टीम गांवों में निवास करने वाले सभी परिवारों से सम्पर्क कर उसकी समस्याओं को सुन उसके निस्तारण का प्रयास करेगी और भाजपा के चल रहे सभी अभियानों से अवगत कराएगी।

इस गांव चलो आभियान कार्यक्रम के संयोजक का कार्यभार भाजपा के पंकज गौतम और सह संयोजक राजकुमार यादव को दिया गया। इस अवसर पर भाजपा के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मण्डल महामंत्री पवन कुमार मिश्रा ने किया।
