मनोरंजन
देशभक्ति का जज्बा जगाती है फाइटर मूवी
रितिक रोशन, दीपिका पादुकोण एवं अनिल कपूर स्टारर फाइटर मूवी गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले ही देश भर के तमाम सिनेमाघर में रिलीज हुई है। फिल्म को रिलीज हुए 3 दिन हो गए और 3 दिन में फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 93 करोड़ की कमाई की है। रविवार को यह आंकड़ा 100 करोड़ के पार कर जाएगा। इस तरह यह फिल्म चार दिन में करीब 100 करोड़ का कलेक्शन करने में कामयाब होगी।

फिल्म की कहानी मुख्य रूप से पुलवामा हमले के ऊपर आधारित है। हमले के बाद भारत ने कैसे बालाकोट में एयर स्ट्राइक करके पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया था उसका भी सीन इस फिल्म में दिखाया गया है। लेकिन आई.ए.फ के फाइटर पायलट अभिनंदन के किरदार की जगह ताज एवं बशीर के कल्पनात्मक किरदार को दिखाया गया है। फिल्म पूरी तरह से देशभक्ति के ऊपर आधारित है। फिल्म का वीएफएक्स एकदम शानदार है। विलेन के रोल में ऋषभ साहनी ने अपने किरदार में जान डाल दी है। ऐसे में अगर आप परिवार या दोस्तों के साथ फिल्म देखने की योजना बना रहे हैं तो आपको यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए क्योंकि रितिक रोशन की एक्शन मूवी का कोई जवाब नहीं होता।
