सियासत
पीएमओ से कॉल आते ही नीतीश कुमार ने दिया इस्तीफा
बीजेपी के सहयोग से पेश करेंगे सरकार बनाने का दावा
बिहार में अगस्त 2022 से ही चल रही नीतीश-तेजस्वी की सरकार खत्म हो गई है। नीतीश कुमार ने आज राजभवन जाकर महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है और राज्यपाल से उस सरकार को समाप्त करने आग्रह किया। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीतीश कुमार को नई सरकार बनाने के लिए अग्रिम बधाई दी है।

राज्यपाल को इस्तीफा सौंपने के बाद नीतीश कुमार ने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा कि, डेढ़ साल पहले उनके (तेजस्वी यादव) साथ गठबंधन की सरकार बनाई, लेकिन सब कुछ ठीक नहीं चल रहा था। उन लोगों के साथ काम करने में परेशानी हो रही थी। पिछले कुछ दिनों से बहुत परेशानी थी। तकलीफ थी लेकिन बोल नहीं रहे थे।
नीतीश कुमार के इस्तीफे के बाद आरजेडी ने कहा कि, काम किया है, काम करेंगे और नीतीश कुमार की नांव डुबाएंगे। तो वहीं, कांग्रेस के नेता जयराम रमेश ने नीतीश कुमार पर व्यंग करते हुए कहा कि, बार-बार राजनीतिक साझेदार बदलने वाले नीतीश कुमार रंग बदलने में गिरगिटों को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। उन्हें बिहार की जनता माफ़ नहीं करेगी।
