शिक्षा
बंद मिला विद्यालय, गायब मिले शिक्षक
गाजीपुर। क्षेत्र के देवा स्थित प्राथमिक विद्यालय पर शनिवार को दोपहर 1 बजे ताला बंद मिला तथा सभी शिक्षक गायब रहे। प्रधानाध्यापक शिवानंद गुप्ता से बात करने पर बताया कि, वह आज मासिक बैठक में शामिल होने के लिए जखनिया आए हुए हैं। विद्यालय पर तीन शिक्षामित्र, पांच सहायक अध्यापक व एक प्रधानाध्यापक की नियुक्ति है। इसमें प्रधानाध्यापक वर्तमान में मातृत्व अवकाश पर हैं। जबकि उन्हें प्रधानाध्यापक का कार्यभार मिला हुआ है।
खंड शिक्षा अधिकारी नीलेंद्र चौधरी ने बताया कि बच्चों की छुट्टी है लेकिन अध्यापक को मौजूद रहने का आदेश है। इसके बावजूद भी शिक्षक गायब हैं। अगर आगे भी इस तरह की शिकायत मिलेगी तो शिक्षकों को कारण बताओं नोटिस जारी किया जाएगा क्योंकि ऐसे मामले को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।

Continue Reading
