वाराणसी
“थाना समाधान दिवस” पर पुलिस उपायुक्त ने फरियादियों की सुनी फरियाद
वाराणसी। माह के चतुर्थ शनिवार को वरुणा जोन के सभी थानों पर “थाना समाधान दिवस” का आयोजन हुआ। पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन अमित कुमार ने थाना लालपुर पाण्डेयपुर पहुंचकर फरियादियों की शिकायतें सुनीं।पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन द्वारा राजस्व – पुलिस से सम्बन्धित शिकायतों का निस्तारण आपसी सामंजस्य से हल करने के लिए सुझाव दिया। पुलिस फोर्स के साथ राजस्वकर्मी मौके पर जाकर विवादित मामलों का निस्तारण करें।
पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन द्वारा निर्देशित किया गया कि, थाना समाधान दिवस पर प्राप्त प्रार्थना पत्रों को रजिस्टर में अंकित करके दोनों पक्षों को सूचित करते हुए पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम के द्वारा मौके पर पहुंचकर संबंधित प्रकरणों को निश्चित समय सीमा के अंदर सुलझाएं।

पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन द्वारा थानाध्यक्ष लालपुर पाण्डेयपुर के साथ थाने पर उपस्थित उपनिरीक्षकगण को निर्देशित किया गया कि थाना दिवस पर प्राप्त सभी शिकायती प्रार्थना पत्रों को संज्ञान में लेते हुए उसका जल्द समाधान करें तथा जो भी प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए हैं उनका सम्बन्धित विभाग / उच्चाधिकारीगण कार्यालय के माध्यम से समाधान करायें।
वरुणा ज़ोन, कमिश्नरेट वाराणसी के समस्त थानों पर थाना समाधान दिवस का आयोजन राजस्व व पुलिस अधिकारियों द्वारा किया गया एवं थाना समाधान दिवस में आये हुये फरियादियों की समस्याओं को सुनते हुए उनके समाधान के लिए आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
