वाराणसी
बड़ी गैबी वीडीए काॅलोनी में निकली भव्य राम यात्रा

वाराणसी। बजरडीहा स्थित बड़ी गैबी वीडीए काॅलोनी के सभासद शरद पान्डेय मुन्ना के नेतृत्व में सैकड़ों पुरुष, महिलाएं व बच्चों ने कल शाम को राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा सकुशल हो जाने के खुशी में रामधुन गाते हुए राम जुलूस निकाला जो पूरी काॅलोनी से होते हुए काॅलोनी के राम मन्दिर में पहुंची। वहां सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ, भजन फिर आरती के बाद प्रसाद वितरण हुआ। जुलूस में काॅलोनी के सभी घरों से व गणमान्य लोग उपस्थित रहें। सभी लोग नाचते-गाते बहुत ही खुशी से इस धार्मिक उत्सव में शामिल हुए।

इस अवसर पर सभासद शरद पांडे ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि, रामलला के प्राण प्रतिष्ठा होने के पश्चात पूरे देश में खुशी का माहौल बना हुआ है। पीएम मोदी के आह्वान पर हम सभी लोगों ने कल शाम अपने-अपने घरों में दिए जलाएं।
Continue Reading