मनोरंजन
सानिया मिर्जा से अलग होने की अफवाहों के बीच शोएब मलिक ने रचाया तीसरा निकाह
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने पाकिस्तानी अभिनेत्री सना जावेद के साथ आज तीसरा निकाह रचा लिया है। यह निकाह ऐसे समय में हुआ है जब उनकी सानिया मिर्जा से अलग होने की खबरें सामने आ रही थी लेकिन सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए शोएब मलिक ने शनिवार को तीसरा निकाह कर लिया है। शोएब ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने निकाह की तस्वीरें शेयर भी किया है।

शोएब मलिक और सानिया मिर्ज़ा ने 2010 में हैदराबाद में निकाह किया था, जिसके बाद पाकिस्तान के सियालकोट में दोनों का वलीमा समारोह भी हुआ था। सानिया और शोएब का एक बेटा इजहान है जो 2018 में पैदा हुआ है। सानिया से पहले शोएब की पहली शादी हैदराबाद में ही हुई थी और उनकी पहली पत्नी का नाम आयशा सिद्दिकी है। आयशा को बिना तलाक दिए शोएब ने सानिया मिर्जा से दूसरी शादी कर ली थी। तब आयशा सिद्दिकी ने मीडिया से रूबरू होते कहा था कि वह शोएब की पहली पत्नी हैं और बगैर तलाक दिए वह दूसरी शादी नहीं कर सकते।
