Connect with us

पूर्वांचल

GST अधिकारियों ने 1.7 करोड़ टैक्स की पकड़ी चोरी, दास ज्वेलर्स पर लगाया 6.64 लाख का जुर्माना

Published

on

खबर सुल्तानपुर से हैं जहां व्यापारी वर्ग नए साल में GST अधिकारियों की रडार पर है। बीते आठ दिनों में तीन नामचीन व्यापारियों के यहां छापे पड़ चुके हैं। इनमें ज्वैलर्स के दो कारोबारी और पान मसाला व्यवसाय से जुड़े एक व्यापारी शामिल है। बीती रात अयोध्या की जीएसटी टीम ने दास आभूषण भंडार से एक करोड़ सात लाख का टैक्स चोरी पाया। जिस पर कुल 6.64 लाख का टीम ने जुर्माना लगाया है।

बताते चलें कि लगातार जिले में जीएसटी अधिकारियों की रेड से जहां व्यापारी वर्ग परेशान है, वहीं इन व्यापारियों के नाम पर प्रशासन में बैठकर मलाई काटने वाले मौका परस्त संगठन के पदाधिकारी दरबे में घुसे गए हैं। जीएसटी प्रवर्तन अधिकारियों की टीम ने शहर के ठठेरी बाजार में दास ज्वैलर्स पर सोमवार शाम रेड मारा था। रात 11 बजे ठीक यहां से टीम वापस लौटी है। यहां रेड के दौरान डिप्टी कमीशनर प्रशांत सिंह ने बताया कि टीम ने बिना हिसाब किताब के 1.07 करोड़ रुपए की धनराशि की कीमत का सोना-चांदी बरामद किया। जिस पर प्रवर्तन टीम के अधिकारियों ने 3.32 तीन लाख बत्तीस हज़ार रुपए का जुर्माना लगाकर कुल 3.32 लाख रुपए जुर्माना के तौर पर वसूल किए। कुल 12 सदस्य जीएसटी टीम में शामिल थे। इनमें अयोध्या प्रवर्तन दल के ज्वाइंट कमिशनर धनंजय प्रताप सिंह, डिप्टी कमिशनर प्रशांत कुमार सिंह, सहायक कमिशनर जियालाल और अनुराग मौजूद थे।

वहीं बीते शुक्रवार को भी चौक ठठेरी बाजार मोहल्ले में बाबा आभूषण भंडार के व्यवसायी आजाद सेठ की दुकान पर अयोध्या की जीएसटी टीम ने रिकॉर्ड के बिना सोने-चांदी के सामान रखने व बेचने की जानकारी पर रेड मारा था। आभूषण भंडार पर रिकॉर्डाें की जहाँ छानबीन में टीम ने एक करोड़ 14 लाख रुपये का अतिरिक्त सोने-चांदी का माल पकड़ा था। रिकॉर्ड से अधिक माल मिलने पर टीम ने टैक्स समेत करीब छह लाख 82 हजार रुपये का जुर्माना ठोका है। टैक्स जमा न करने पर टीम ने कार्रवाई की चेतावनी भी दिया था। जिस पर ज्वैलर्स ने तुरंत जुर्माने व टैक्स की राशि जमाकर दी थी।

साथ ही साथ अवगत कराते चले कि बीते 2 जनवरी को कोतवाली नगर के शाहगंज स्थित बीबिया मस्जिद के नीचे पान मसाला व सिगरेट व्यवसाई एजाज अहमद के डीएस ट्रेडर्स प्रतिष्ठान पर अयोध्या की जीएसटी टीम ने रेड मारा था। टीम यहां से जांच पड़ताल करते हुए व्यवसाई के खैराबाद स्थित आवास पर पहुंची थी। जहां रात नौ बजे तक जाँच पड़ताल चली थी। सेस व बिक्री टैक्स की निगरानी कर रही जीएसटी की अयोध्या टीम ने डीसी प्रशांत सिंह के नेतृत्व में छापेमारी की थी। जांच में टीम को तीन प्रतिष्ठानों को मिलाकर लगभग 31.50 लाख का माल कम मिला था। इसके बाद भी सेल व आईटीसी का बकाया करीब 47.50 लाख रुपए पाया गया। टीम ने मौके पर ही बकाया टैक्स जमा करा लिया है।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page