मनोरंजन
अमेरिका के 10 शहरों में ग्लोबल स्टेज पर नीतू चन्द्र श्रीवास्तव करेंगी “उमराव जान अदा” के किरदार को परफॉर्म
इंडियन हॉलीवुड एक्ट्रेस व बिहार की बेटी नीतू चन्द्र श्रीवास्तव इन दिनों एक संगीत नाटक “उमराव जान अदा” को लेकर उत्तरी अमेरिका के दौरे पर हैं। यह नाटक मिर्ज़ा हादी रुसवा के उपन्यास पर आधारित है, जिसके निर्देशक राजीव गोस्वामी व संगीतकार खय्याम और सलीम सुलेमान हैं, जिसमें नीतू चन्द्र श्रीवास्तव “उमराव जान अदा” के किरदार को 10 शहरों में ग्लोबल स्टेज पर परफॉर्म करती नजर आएँगी। इसकी घोषणा मीत शाह के ब्लू वेव्स इवेंट्स द्वारा की गयी है, जिसकी जानकारी नीतू चन्द्र श्रीवास्तव ने एक्स (ट्विटर) हैंडल से दी। उन्होंने लिखा कि, मैं इसको लेकर बेहद उत्साहित हूँ। अब आप सभी के शुभकामनाओं की जरूरत है।
आपको बता दें कि साल 2024 की शुरुआत नीतू चन्द्र श्रीवास्तव के लिए धमाकेदार हो रही है। पहली बार कोई इंडियन कलाकार दुनिया के इस बड़े रंगमंच से उमराव जान अदा के किरदार की जीवंत प्रस्तुति देंगी। वे पहले ही हॉलीवुड में इंडिया की प्रतिनिधि कलाकार के रूप में काम कर चुकी हैं।अब उन्हें ग्लोबल रंगमंच पर अपनी अदाकारी का दिखाने और बिहार व इंडिया को रिप्रेजेंट करने का अवसर मिल रहा है।

इसको लेकर नीतू चन्द्र श्रीवास्तव ने अपनी रिहर्सल की तस्वीर भी साझा की है।नीतू चन्द्र श्रीवास्तव ने अपनी तस्वीर के साथ लिखा कि यह मेरे लिए जितना रोमांचक है, उतना ही नर्वस करने वाला भी है। ऐसे में आपकी शुभकामनाओं और आशीर्वाद की जरूरत है। यह आयोजन इसी साल अप्रैल के महीने में अमेरिका के 10 शहरों में आयोजित की जाने है। शो का ड्यूरेशन 2 घंटे 20 मिनट का होने वाला है और हर शहर में 3 शो आयोजित किया जाएगा। इसका रिहर्सल शुरू है और मैं इसमें व्यस्त हूॅं।
