पूर्वांचल
चंदौली (नौगढ़/चकरघट्टा): पशु लदी 3 पिकअप पुलिस ने किया बरामद, तस्कर फरार
नौगढ़ थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रविवार को औरवाटांड बांध के पास बोलेरो पिकअप पर लादकर पशु वधशाला ले जाए जा रहे 7 गोवंश को बरामद किया। पुलिस कार्रवाई को देख चालक व पशु तस्कर जंगल के रास्ते भाग गये। बरामद पिकअप वाहन व अज्ञात पशु तस्करों के विरुद्ध गोवध अधिनियम के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की गई है। इस पुलिस टीम में थानाध्यक्ष बिमलेश मौर्य, उप निरीक्षक लक्ष्मण सिंह, रामधीन सिंह, प्रभाकर सिंह, अमित कुमार, संदीप कुमार, पवन कुमार, मेजर सिंह, राजीव प्रसाद आदि शामिल रहे।

तो वहीं चकरघट्टा थाना की पुलिस ने मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर शाहपुर गांव के पास से 2 पिकअप वाहन पर लादकर वध के लिए ले जाए जा रहे 15 पशुओं को बरामद किया है जबकि पशु तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल के रास्ते भाग गये। थानाध्यक्ष सुधीर कुमार आर्य ने बताया कि बीती रात मुखबिर से सूचना मिली कि 2 वाहनों पर पशुओं को ठूंसकर पश्चिम बंगाल स्थित पशु वधशाला ले जाया जा रहा था। सूचना मिलते ही हमने पुलिस टीम के साथ शाहपुर गांव के पास जंगल में घेराबंदी कर 2 पिकअप वाहन पर लदे हुए 15 राशि पशुओं को बरामद किया गया है। बरामद वाहन के नंबरों के आधार पर मुकदमा दर्ज कर के पशु तस्करों को चिन्हित किए जाने का प्रयास किया जा रहा है। पशु तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल के रास्ते भाग गये। इस पुलिस टीम में थानाध्यक्ष सुधीर कुमार आर्य के साथ सब इंस्पेक्टर अमरनाथ यादव, कांस्टेबल चंदन सिंह, हे. का. आशीष विश्वकर्मा एवं सुनील यादव शामिल थें।
