पूर्वांचल
सुल्तानपुर : राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ ने जिला अस्पताल और रेलवे स्टेशन पर जरूरतमंदों को कराया निःशुल्क भोजन
खबर सुल्तानपुर से हैं जहां राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ ने जिला अस्पताल और रेलवे स्टेशन पर 508 जरूरतमंदों को निःशुल्क भोजन कराया। संघ द्वारा सप्ताह के प्रत्येक बृहस्पतिवार को मरीज़ों, तीमारदारों और यात्रियों की भूख मिटाने हेतु निःशुल्क भोजन कराया जाता है। राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ के अध्यक्ष मेराज खान के संयोजन में देर शाम बृहस्पतिवार को स्वाशाषी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय एवं जिला चिकित्सालय परिसर में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एस के गोयल ने निःशुल्क भोजन वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया और संगठन की खूब प्रशंसा की।
उन्होंने कहा कि भूखे की भूख मिटाना सबसे बड़ा सेवा धर्म है। रेलवे स्टेशन पर मुख्य टिकट कलेक्टर रईस अहमद ने भोजन वितरण कर जरूरतमन्दों को भोजन की थाली देकर शुरुआत किया और संगठन का धन्यवाद किया। राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ के मार्गदर्शक निज़ाम खान ने बताया मेन्यू में अरहर की दाल ,सब्जी, रोटी, चावल जैसे गुणवत्तापूर्ण और पौष्टिक भोजन, जिला अस्पताल में 343 और रेलवे स्टेशन पर 165 लोगों को निःशुल्क भोजन वितरित किया गया।

इस पुण्य कार्य में संघ के उपाध्यक्ष मंजर सलीम, महमूद अहमद, सोनू, संदीप तिवारी, मिलन सेठ, लक्ष्मी आलू भंडार, प्रदीप श्रीवास्तव, गार्ड अरुण कुमार मिश्रा, माता प्रसाद जायसवाल आदि का प्रमुख सहयोग रहा।
