पूर्वांचल
IGRS शिकायतों के निस्तारण में परिक्षेत्र मीरजापुर समेत अन्य तीन जिलों को प्रदेश स्तर पर मिला प्रथम स्थान
मिर्जापुर । मुख्यमंत्री एंव शासन द्वारा जनशिकायतों के निस्तारण को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखते हुए पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 के निर्देशन में चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत व पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र मीरजापुर के कुशल मार्गदर्शन में अभियान के दौरान परिक्षेत्र स्तर तथा जनपद स्तर पर IGRS, शिकायतों में सी.एम. हेल्पलाईन, तहसील दिवस, पी.जी0पोर्टल सहित विभिन्न माध्यमों से आने वाली शिकायतों का शत-प्रतिशत निस्तारण कराया गया।
IGRS पोर्टल पर आने वाली शिकायतों/समस्याओं को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराये जाने के फलस्वरुप समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली (आईजीआरएस) पोर्टल पर *माह नवम्बर* में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में परिक्षेत्र विन्ध्याचल तथा परिक्षेत्र के तीनों जनपद मीरजापुर, सोनभद्र व भदोही को प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान मिला है ।अन्य 40 थानों को भी प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। परिक्षेत्र के तीनों जनपदों को प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने पर डीआईजी मीरजापुर द्वारा IGRS सेल में नियुक्त अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई दिया।
