वाराणसी
वाराणसी में इस सीजन का सबसे घना कोहरा आज: फॉग से विजिबिलिटी हुई निल; भोर में थी 50 मीटर, सुबह का तापमान 13 डिग्री

वाराणसी में आज इस सीजन का सबसे घना कोहरा छाया हुआ है। इतना घना कि विजिबिलिटी निल हो गई है। भोर में विजिबिलिटी 50 मीटर थी, लेकिन उसके बाद से अभी तक विजिबिलिटी बिल्कुल ही नहीं है। सुबह का तापमान 13 डिग्री सेल्सियस तक चला गया है। हवा 4 किलोमीटर की स्पीड से चल रही है। सूर्य का उदय होने के बावजूद अभी तक धूप नहीं खिली है। मंगलवार को वाराणसी का अधिकतम तापमान सामान्य से 2 डिग्री ज्यादा 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सामान्य से 6 डिग्री कम 16.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान है कि अगले 4-5 दिन घना कोहरा पड़ेगा। साथ ही दोपहर में अच्छी धूप भी मिलेगी। लेकिन, ठंड की मीटर इसी तरह से चलेगा। अगले 5 दिन कोहरा और धूप दोनों होंगे मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान है कि आज से लेकर अगले 5 दिनों तक वाराणसी में सुबह के समय घना कोहरा और दोपहर 12-1 बजे तक अच्छी धूप भी खिल सकती है। वहीं, तापमान में गिरावट की उम्मीद कम ही है। इस बार वाराणसी में ठंडक का पारा सामान्य से ऊपर ही चल रहा है।