अपराध
जमीनी विवाद में हुआ जानलेवा हमला

दर्जनों लोगों ने लाठी डंडों से मारकर किया लहूलूहान
ओबरा सोनभद्र। थाना अंतर्गत चकाड़ी में रविवार की रात जमीनी विवाद को लेकर जानलेवा हमला की घटना सामने आई है। घटना में पीड़ित जितेंद्र यादव ने बताया कि रात्रि 9 बजे हमारे पाटीदार अचानक घर पर आ धमके, जिसमें दर्जनों लोग लाठी डंडे से लैस थे और हमला कर दिए, हमला करनेटी वालों में महिलाएं भी शामिल थी। घटना का मुख्य कारण आपसी जमीनी विवाद है। पीड़ित ने बताया कि हमलावर पाटीदार रमेश यादव, राहुल यादव, अर्जुन यादव, नंदलाल यादव, बच्चन यादव, चिंता यादव, बलवंत यादव, गंगू यादव, शैलेंद्र यादव, गोरे यादव, सोनू यादव व अन्य महिलाएं हमारे पूरे परिवार को जान से मारने की नीयत से ताबातोड लाठी डंडों से वार करते रहे और लहू लुहान कर दिए। जिसकी वजह से प्रार्थी जितेंद्र यादव, पिता बुद्धे यादव व भाई धर्मेंद्र यादव को सर में गंभीर चोट आई , किसी तरह हम परिजन घटनास्थल से भागते हुए समीप के दुकान प्रेम जनरल स्टोर पहुंचे वहां पर भी हमारे पाटीदारों द्वारा आकर दुकानदार प्रेम गोयल के साथ गाली गलौज और मारपीट करते हुए दुकान के सामानों को क्षति पहुंचाई गई। डरे सहमे हम लोग थाने पहुंच कर आप बीती बताते हुए कार्यवाही की मांग किए। पुलिस द्वारा पीड़ितों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोपन भेज कर मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया, और पुलिस द्वारा मौके पर घटना की छानबीन करते हुए कड़ी कार्यवाही का आश्वासन दिया गया है।