वाराणसी
नगर निगम प्रवर्तन दल ने चलाया अतिक्रमण अभियान, वसूला जुर्माना

वाराणसी: नगर आयुक्त के निर्देश के क्रम में नगर निगम प्रवर्तन दल द्वारा महामहिम के वाराणसी आगमन के दृष्टिगत प्रस्तावित सभी मार्गों पर भ्रमण कर घोषणा करते हुए सभी दुकानदारों का अतिक्रमित सामान हटवा कर पूरे मार्ग की सड़क और पटरी खाली करवाया गया l
काशी विद्या पीठ के गेट के बगल में मंदिर के साथ अवैध निर्माण की शिकायत पर मौके पर पहुंच निर्माण कार्य रूकवाते हुए उच्चाधिकारियों को सूचित कर दिया गया l
रेवड़ी तालाब क्षेत्र से प्राप्त ऑनलाइन शिकायत (मार्ग में अवैध रूप से मुर्गे की जाली रख मार्ग अवरूद्ध करने के सम्बंध में ) को निस्तारित करते हुए मौके पर पहुंच मार्ग में अवैध रूप से रखी गई जालियों को हटवा कर मार्ग खाली करवाया गया l
मंडुआडीह क्षेत्र से प्राप्त शिकायत (मंडुआ डीह तिराहे पर मंदिर के आसपास अवैध रूप से गुमटी, काउन्टर, ठेले लगा कर मार्ग अवरुद्ध करने के सम्बंध में ) को निस्तारित करते हुए मौके पर पहुंच घोषणा कर सभी वेंडरों को सूचना प्रसारित किया गया कि उक्त जगह किसी भी प्रकार का कोई वेंडिंग जोन निर्धारित नहीं है अतः उक्त जगह वेंडिंग ना कर के निर्धारित वेंडिंग जोन में रह कर वेंडिंग करें अन्यथा की स्थिति में वैधानिक कारवाई करते हुए सारा अतिक्रमित सामान ज़ब्त कर लिया जाएगा l
उपरोक्त पूरे अभियान के दौरान अत्याधिक अतिक्रमण किए हुए कुछ दुकानदारों को जुर्माना किया गया वहीं प्रतिबंधित प्लास्टिक का ईस्तेमाल करने वाले दुकानदारों /वेंडरों से लगभग 600 kg प्रतिबंधित प्लास्टिक के थैले ज़ब्त कर सभी को जुर्माना भी किया गया l कुल जुर्माना राशि :- अतिक्रमण – रू. 2,200, प्लास्टिक – रू. 29,800 कुल योग – रू. 32,000 वसूला गया|