वाराणसी
प्रधानमंत्री के वाराणसी आगमन के दृष्टिगत नगर में चलेगा महा सफाई अभियान

वाराणसी: आगामी 17 व 18 दिसंबर को प्रधानमंत्री का वाराणसी आगमन हो रहा है, इसके दृष्टिगत नगर निगम वाराणसी द्वारा नगर के सभी वार्डों में महा सफाई अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है। आज शाम महापौर अशोक तिवारी की अध्यक्षता में इस आशय की बैठक आहूत की गई थी, जिसमें महापौर के द्वारा यह निर्देशित किया गया कि 12 दिसंबर से 17 दिसंबर तक प्रतिदिन सुबह 7:00 बजे से 9:00 बजे तक सभी वार्डों में महा सफाई अभियान चलाया जाएगा। इस महा सफाई अभियान में माननीय महापौर जी स्वयं रहेंगे साथ में नगर आयुक्त श्री अक्षत वर्मा, समस्त अपर नगर आयुक्त एवं नगर स्वास्थ्य अधिकारी भी रहेंगे। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एनपी सिंह ने महा सफाई अभियान के लिए सभी स्वास्थ्य निरीक्षकों को निर्देशित कर दिया गया है। बैठक में महापौर के साथ नगर आयुक्त अक्षत वर्मा नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एनपी सिंह एवं अन्य अधिकारी गण उपस्थित थे।