पूर्वांचल
जौनपुर में अखिलेश, कहा- झूठ बोलने वाली पार्टी है बीजेपी, इसके राज में किसान, नौजवान, छात्र और व्यापारी सब परेशान
जौनपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव प्रदेश की भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा प्रदेश की जनता को गुमराह करती है। झूठ के दम पर सरकार में आ गयी है, उससे बड़ा झूठ कोई नहीं बोल सकता है। आज भाजपा राज में किसान, छात्र, नौजवान और व्यापारी सभी बुरी तरह परेशान हैं। भाजपा ने जनता से जो भी वादे किये हैं अब तक उसे पूरा नहीं कर सकी है। जनता ने इस बार भाजपा सरकार को सत्ता से हटाने का मन बना लिया है। अखिलेश यादव रविवार को विकास खण्ड धर्मापुर के ग्राम उतरगांवा में सपा नेता एवं गो-सेवा आयोग के पूर्व चेयरमैन रहे डॉ केपी यादव के निधन पर शोक व्यक्त करने आए थे।
उन्होंने डॉक्टर केपी यादव के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। तत्पश्चात परिवार के सदस्यों से मिलने के पश्चात मीडिया से रूबरू होने पर सबसे पहले स्व डॉ केपी यादव के प्रति संवेदना व्यक्त किया और कहा कि केपी यादव का पूरा जीवन संघर्ष में बीत गया। सपा को मजबूत बनाने के लिए उन्होंने जो अपना योगदान दिया, उसे कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है। डाॅ केपी के निधन से समाज और पार्टी सहित परिवार को अपूर्णीय क्षति हुई है। संकट की इस घड़ी में पूरी समाजवादी पार्टी उनके परिवार के साथ खड़ी है और आगे भी साथ रहेगी। इस अवसर पर अखिलेश यादव ने स्व डॉ केपी यादव के बड़े पुत्र विवेक रंजन यादव उर्फ बबलू को ढांढस बधाया और कहा कि जब भी जरूरत पड़े याद करना, हम साथ मिलेंग।
सपा मुखिया ने समाजवादी पार्टी के विधानसभा केराकत अध्यक्ष धीरज पहलवान का हाथ पकड़ कर ‘पहलवान क्या हाल चाल है? पूछते हुए आगे बढ़ गए और किसी के पास नहीं रुके। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष लाल बहादुर यादव, पूर्व विधायक शैलेंद्र यादव, पूर्व सांसद तूफानी सरोज, पूर्व मंत्री जगदीश राय, डॉ सुमन यादव, महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष सोनी यादव आदि उपस्थित रहे।