Connect with us

अपराध

वाराणसी: लापरवाही बरतने पर चार पुलिसकर्मी सस्पेंड, झाड़ियों में मिला था युवती का शव

Published

on

वाराणसी। कॉलेज के लिए घर से निकली लंका थाना अंतर्गत टिकरी निवासी छात्रा का शव माधोपुर गांव के झाड़ियों में मिला। छात्रा के मुंह में कपड़ा ठुसे जाने की वजह से दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जाहिर की जा रही है। वहीं परिजन जब रमना चौकी और लंका थाने गए तो छात्रा के गायब होने का मुकदमा नहीं दर्ज किया गया। अब पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी ने इस मामले में सख्त कार्रवाई करते हुए लापरवाही बरतने पर चार पुकिसकर्मियों को सस्पेंड कर विभागीय जांच के आदेश दे दिए हैं।

उधर छात्रा के पिता की तहरीर पर रोहनियां थाने में अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। सर्विलांस की मदद से सामने आए तथ्यों के आधार पर रोहनिया थाने की पुलिस छात्रा के शिवपुर निवासी प्रेमी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। परिजनों का कहना है कि अगर पुलिस उनकी शिकायत को गंभीरता से लेते हुए उनकी बेटी की तलाश शुरू कर देती तो शायद यह नौबत नहीं आती।
कॉलेज से निकलने के बाद नहीं मिला सुराग:
छात्रा 2 सितंबर की दोपहर 1:30 बजे के लगभग बीएनएस कॉलेज से बाहर निकली थी। उसका बाहर निकलना कॉलेज के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में कैद है। इसके बाद वह कहां गई इसका पता नहीं लगा। इसे लेकर पुलिस आशंका जता रही है कि अखरी क्षेत्र में ही उसके साथ कोई घटना घटी होगी। जिसके बाद गला दबाकर हत्या की गई होगी और माधोपुर में झाड़ियों में शव ले जाकर फेंक दिया गया होगा।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa