वाराणसी
20 साल बाद वाराणसी बालिका हैंडबॉल में उत्तर प्रदेश चैंपियन बनी
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। वाराणसी मंडल ने बुधवार को प्रादेशिक जूनियर हैंडबॉल प्रतियोगिता में अयोध्या मंडल को 23- 16 गोल से पराजित कर 20 साल बाद खिताब जीता और चमकदार शील्ड पर कब्जा किया।
पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के खेल मैदान पर के खेले गए खिताबी मुकाबले में वाराणसी की ओर से नैना यादव ने आठ, सुमन यादव ने सात और रेशमा यादव मे तीन गोल किया। अयोध्या की ओर से आराधना त्रिपाठी ने आठ गोल किया। जिलाधिकारी जौनपुर अनुज झा ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।
Continue Reading
