Connect with us

वाराणसी

अमृत 20 एवं डे एनयूएलएम के संयुक्त तत्वाधान में 40 महिलाओं ने किया भेलूपुर स्थित वाटर ट्रीटमेण्ट प्लाण्ट का भ्रमण

Published

on

वाराणसी: अमृत 20 एवं डे एनयूएलएम के संयुक्त तत्वाधान में जल दिवाली कार्यक्रम के अन्तर्गत जल के लिए महिलाएं एवं महिलाओं के लिए जल अभियान के तहत आज दीनदयाल अन्त्योदय योजना- राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अन्तर्गत गठित स्वयं सहायता समूह की 40 महिलाओं को भेलूपुर वाराणसी स्थित वाटर ट्रीटमेण्ट प्लाण्ट का भ्रमण, महिलाओं को शुद्ध जल की विभिन्न प्रक्रियाओं से संवेदित किये जाने के उद्देश्य से कराया गया, जहाँ उन्हें प्रतिदिन वाटर सप्लाई कर रहे प्लाण्ट को बारीकी से दिखाया गया तथा नदी से आये हुए जल का शुद्धीकरण भण्डारण तथा आपूर्ति के बारे में महाप्रबन्धक जल संस्थान वाराणसी एवं सचिव जलकल विभाग एवं तकनीकी विशेषज्ञों द्वारा विस्तार से प्रशिक्षित किया गया जिससे कि समूह की महिलायें अपने समूह के सदस्यों के साथ ही मुहल्ले के परिवार को भी पानी को बचाने तथा पानी को दुबारा उपयोग किये जाने के सम्बन्ध में जानकरी देकर जल की महत्ता को समझा सकें। भ्रमण के दौरान समूह की महिलाओं को जल दिवाली से सम्बन्धित स्टीकर लगा बैग, स्टील का बाटल, जल दिवाली से सम्बन्धित बुकलेट, पम्पलेट, पोस्टर आदि सामग्री उपहार स्वरूप वितरित किया गया।

वाटर ट्रीटमेण्ट प्लाण्ट भ्रमण के दौरान जलसंस्थान के अधिकारियों तथा समूह की महिलाओं के अतिरिक्त दूडा के शहर मिशन प्रवन्धक सुशील कुमार सिंह, बब्लू यादव श्वेता राय समुदायिक आयोजक प्रीति सिंह एवं विनोद कुमार पाण्डेय उपस्थित रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa