वाराणसी
सीडीओ ने फसल अवशेष प्रबन्धन हेतु प्रचार-प्रसार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

वाराणसी। मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने मंगलवार को फसल अवशेष प्रबन्धन हेतु प्रचार-प्रसार वाहन को हरी झंडी दिखाकर विकास भवन से रवाना किया। जनपद के किसान भाईयों को पराली/फसल अवशेषों को न जलाने तथा फसल अवशेष को जलाने से मृदा, पर्यावरण एवं मानव जीवन पर होने वाले हानि से जागरूक करने के उद्देश्य से प्रचार-प्रसार वाहन का संचालन जनपद के प्रत्येक विकासखण्डों के अन्तर्गत ग्राम सभाओं में किया जाएगा।
प्रत्येक विकासखण्डों में प्रचार वाहन के सुगम संचालन हेतु कृषि विभाग के विकासखण्डवार क्षेत्रीय कर्मचारी को नामित किया गया है जिनके द्वारा कृषि विभाग की संचालित योजना प्रमोशन ऑफ़ एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन फार इनसीटू मैनेजमेंट ऑफ़ क्रॉप रेजीड्यू के अन्तर्गत पराली/फसल अवशेष प्रबन्धन हेतु प्रयोग किए जाने वाले कृषि यंत्रों पर देय अनुदान एवं फसल अवशेषो को सड़ा कर खाद बनाने हेतु निःशुल्क वितरित किए जा रहे पूसा बायो डिकम्पोजर को प्रयोग करने से कृषकों को अवगत कराया जायेंगा। धान फसलों की कटाई कम्बाइन हार्वेस्टर से करने के दौरान सुपर स्ट्रा मैनेजमेंट सिस्टम (सुपर-एस0एम0 एस) का प्रयोग अनिवार्य रूप से किये जाने एवं फसल कटाई के पश्चात सुपर सीडर अथवा अन्य कृषि यंत्रो से रबी की बुवाई करने की अपिल की जायेगी। विकासखण्डवार प्रचार वाहन का संचालन विकासखण्ड चिरईगॉव मे 07 नवम्बर 2023 को नामित कर्मचारी मनोज प्रजापति, प्रा0स0-सी,चोलापुर मे 08 नवम्बर 2023 को नामित कर्मचारी पंकज भाष्कर, ए0टी0एम0, पिण्डरा में 09 नवम्बर 2023 को नामित कर्मचारी अश्वनी कुमार सिंह, प्रा0स0-सी, हरहुआ में 10नवम्बर 2023 को नामित कर्मचारी कृष्ण कुमार मौर्य, प्रा0स0-सी, काशीविद्यापीठ मे 14नवम्बर 2023 को नामित कर्मचारी विवेक कुमार, प्रा0स0-सी, बड़ागॉव में 15नवम्बर 2023 को नामित कर्मचारी विरेन्द्र कुमार यादव, प्रा0स0-सी, सेवापुरी में 16नवम्बर 2023 को नामित कर्मचारी श्यामबिहारी मौर्य, प्रा0स0 तथा आराजीलाईन में 17नवम्बर 2023 को नामित कर्मचारी बनारसी सिंह, ए0टी0एम होगा।
Continue Reading