वाराणसी
कोरौता बाजार के विजया दशमी के मेले में उमड़ी भीड़
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार लोहता। कोरौता बाजार की रामलीला में गुरुवार को विजया दशमी का मेला सायं ढलते ही भीड़ का परवान चढ़ता गया। गोधलि बेला में भगवान श्री राम ने विभीषण के बताने पर इकत्तीस बाण रावण पर चलाया और रावण रण भूमि पर धाराशाही हो गया। इसके बाद सायं छ बजे रावण का पुतला जल गया। मेले में रामलीला समिति की ओर से ड्रोन कैमरे से भीड़ की निगरानी किया गया। मेला क्षेत्र में जगह जगह मकानों पर सी सी कैमरे के माध्यम से टी वी स्क्रीन पर विजया दशमी मेला का दृश्य दिखाया जा रहा था। मेले में आये हुए लोगों ने मनपसंद सामानों की खरीददारी किया। मेला कमेटी के लोगों ने क्षेत्र में अपने वालिंटियर जगह जगह तैनात किया था। यहां के मेले में एक दर्जन लाग विमान विभिन्न तरह के और काली जी की मूर्ति निकली थी। रामलीला समिति के अध्यक्ष सत्येन्द् शर्मा, रिंकू सिंह, मुन्ना पटेल, जमुना पटेल, ग्राम प्रधान दिनेश पटेल ने मेला सकुशल सम्पन्न कराने में योगदान दिया है। सुरक्षा की दृष्टि गत थाना अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह पीएससी के जवान तैनात रहे।
