गांव की चिट्ठी
घमहापुर में लगाया टीकाकरण कैंप, 204 लोगों को लगी वैक्सीन
वाराणसी। कोरोना से बचाव के टीकाकरण अभियान को लेकर नवनिर्वाचित प्रधान भी तेजी से आगे बढ़े हैं। हरहुआ ब्लॉक के घमहापुर गांव के निजी विद्यालय में गुरूवार को ग्राम प्रधान पवन कुमार सिंह की अध्यक्षता में वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में कुल 204 लोगों को स्वास्थ्यकर्मियों ने टीका लगाया। बता दें कि इसके पूर्व भी मंगलवार को गांव में लगे वैक्सीनेशन कैंप में 212 लोगों को टीका लगाया गया था।
ग्राम प्रधान पवन कुमार सिंह ने बताया कि गांव के करीब 80 प्रतिशत वैक्सीनेशन के लिए पात्र लोग वैक्सीन की कम से कम पहली डोज ले चुके हैं जबकि 20 प्रतिशत लोग दूसरी डोज भी लगा चुके हैं। वहीं एएनएम ममता सिंह ने कहा कि कोरोना के प्रभाव से बचने का एक मात्र उपाय टीकाकरण है। इसलिए अपने आसपास के लोगों को भी टीकाकरण कराने के लिए जागरूक करें।
वैक्सीनेशन कैंप के दौरान आशा मंजू देवी, ग्रामीण संजय सिंह, पंकज कुमार चौबे, प्रदीप पटेल, गोविंदा पाण्डेय, रवि पटेल, आशीष पटेल, मयंक पाण्डेय, अनुराग सिंह, विजय शंकर पटेल, छेदी गोड़, उदित नारायण, आशीष पटेल आदि का सहयोग मिला।