वाराणसी
नगर निगम प्रवर्तन दल ने चलाया अतिक्रमण अभियान, वसूला जुर्माना
वाराणसी: नगर आयुक्त के निर्देश के क्रम में नगर निगम प्रवर्तन दल द्वारा चौका घाट पानी टंकी के पास मुख्य मार्ग पर अवैध रूप से मार्ग अवरुद्ध कर वेंडिंग किए जाने की शिकायत को निस्तारित करते हुए अतिक्रमण निरीक्षक संजय श्रीवास्तव के साथ मौके पर पहुंच मुख्य मार्ग से सभी वेंडरों को हटवा कर मार्ग खाली करवाया गया साथ ही कुछ का अतिक्रमित सामान ज़ब्त भी कर लिया गया l जैतपुरा क्षेत्र के स्थानीय सभासद द्वारा प्राप्त शिकायत (दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण कर मार्ग अवरुद्ध करने के सम्बंध में ) के आधार पर मौके पर पहुंच घोषणा करते हुए सघन अतिक्रमण अभियान चला कर पूरे इलाके की सड़क और पटरी खाली करवाया गया l










जोनल अधिकारी कोतवाली जोन अनुपम त्रिपाठी के नेतृत्व में चौक थाना से मैदागिन चौराहे तक घोषणा करते हुए अतिक्रमण अभियान चलाया गया इस दौरान कुछ अत्याधिक अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को जोनल अधिकारी द्वारा सख्त चेतावनी दिया गया कि दोबारा अतिक्रमण करते पाए जाने पर वैधानिक कारवाई कर भारी जुर्माना भी किया जाएगा l खोजवाँ स्थित रामलीला मैदान में अवैध रूप से ठेला गुमटी रखे जाने की शिकायत को निस्तारित करते हुए मौके पर पहुंच उक्त गुमटी को रामलीला मैदान से हटवाया गया l जोनल अधिकारी भेलू पुर जोन जितेन्द्र आनंद के उपस्थिति में जेआरएस कोचिंग संचालक को सख्त चेतावनी दिया गया कि आज शाम तक मार्ग में रखा हुआ जेनरेटर हटवा लें, कोचिंग संचालक द्वारा आश्वासन दिया गया कि आज उक्त जेनेरेटर को हटा लिया जाएगा l अकथा क्षेत्र से प्राप्त शिकायत (नाली पर अवैध रूप से रैम्प बना कर मार्ग अवरुद्ध करने के सम्बंध में ) को निस्तारित करते हुए मौके पर पहुंच उक्त रैम्प को ध्वस्त करवा दिया गया साथ ही घोषणा कर सार्वजनिक सूचना भी प्रसारित किया गया कि किसी भी प्रकार का कोई निर्माण नाली और पटरी पर ना करें l अपर नगर आयुक्त सुमित कुमार द्वारा प्राप्त निर्देश का अनुपालन करते हुए जोनल अधिकारी दशाश्व मेघ जोन संजय तिवारी के उपस्थिति में लक्ष्मी कुंड के पास भवन का छज्जा गली में बनाया जा रहा था उसे रोका गया और जोनल अधिकारी महोदय द्वारा छज्जे को ध्वस्त करवाने हेतु भवन स्वामी को उन्हीं के आग्रह पर 02 दिनों का समय दिया गया l उपरोक्त पूरे अभियान के दौरान अत्याधिक अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों का लगभग 02 गाड़ी अतिक्रमित सामान ज़ब्त कर लिया गया कुछ को जुर्माना भी किया गया साथ ही प्रतिबंधित प्लास्टिक का ईस्तेमाल करने वाले दुकानदारों /वेंडरों से लगभग 02 kg प्लास्टिक के थैले ज़ब्त कर सभी को आंशिक जुर्माना किया गया l 9. कुल जुर्माना राशि रू. 9,300 , प्लास्टिक – रू. 5,800,अतिक्रमण – रू. 3,500 वसूला गया|
