वाराणसी
सहायक पुलिस आयुक्त पिण्डरा द्वारा थाना बडागांव व थाना फूलपुर परिसर में भौतिक सत्यापन के उद्देश्य से हिस्ट्रीशीटरों संग की गई मीटिंग
वाराणसी: पुलिस उपायुक्त गोमती जोन व अपर पुलिस उपायुक्त गोमती जोन के निर्देशन में सहायक पुलिस आयुक्त पिण्डरा द्वारा थाना बडागांव व थाना फूलपुर के हिस्ट्रीशीटरों की मीटिंग थाना बड़ागांव व थाना फूलपुर परिसर में ली गयी। उक्त मीटिंग का उद्देश्य सभी हिस्ट्रीशीटरों का भौतिक सत्यापन कराना व उनके बारे में जानकारी रखना तथा वर्तमान में उनके द्वारा क्या कार्य व्यवसाय किया जा रहा है व उनके भरण-पोषण का जरिया क्या है। उनके परिवारीजन क्या कर रहे हैं। लोगों के प्रति इनका व्यवहार कैसा है। इस उद्देश्य से मीटिंग बुलाई गई थी, जिसमें थाना बडागांव व फूलपुर क्षेत्र के अधिकतर हिस्ट्रीशीटर मीटिंग में प्रतिभाग किये उपस्थित हिस्ट्रीशीटरों से उनका समस्यओं के 1 बारे में भी जानकारी किया गया तथा उनके द्वारा भविष्य में किसी अपराध में लिप्त न रहने का आवासन भी दिया गया, यदि कोई अपराध व अपराधियों के बारे मे जानकारी प्राप्त होगी तो पुलिस को उससे अवगत कराने हेतु कहा गया। मीटिंग के दौरान सहायक पुलिस आयुक्त पिण्डरा महोदय ने हिस्ट्रीशीटरों को सामान्य जीवन जीने के लिए प्रेरित किया तथा कहा कि वे अपराध का रास्ता छोड़ समाज की मुख्य धारा में लौट कर ईमानदारी से जीवन यापन करें।
