Connect with us

वाराणसी

अम्बरीष पति त्रिपाठी के निधन पर पंडित कमलापति त्रिपाठी फाउंडेशन में शोक

Published

on

रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। पंडित कमलापति त्रीपाठी के पौत्र स्वर्गीय मंगलापति त्रिपाठी के पुत्र अम्बरीषपति त्रिपाठी ( 68 ,वर्षीय ) के अचानक हुये असामयिक निधन पर पंडित कमलापति त्रिपाठी फाउंडेशन की ओर से गहरा शोक प्रकट करते हुये दिवंगत आत्मा प्रति भावपूर्ण श्रध्दान्जलि अर्पित की गई ।
ईंगलिसियालाइन स्थित फाउंडेशन कार्यालय में हुई शोक सभा में अपनी भावपूर्ण श्रध्दान्जलि अर्पित करते हुये वक्ताओं ने कहा कि स्वर्गीय अम्बरीष पति त्रिपाठी एक जिन्दादिल और सामाजिक तथा राजनीतिक गतिविधियों से जुड़े ऐसे ईन्सान थे जो अपने पारिवारिक दायित्वों को भी हमेशा परम्परानुसार और निष्ठा के साथ निभाते थे । उनके असामयिक निधन से औरंगाबाद परिवार को गहरी क्षति पंहुची है ।
ज्ञात रहे कि कुछ ही दिन पहले सामान्यरुप से अस्वस्थ होने के चलते घर पर ही उनका इलाज चल रहा था और कल अचानक तबियत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां कुछ देर के ईलाज के दौरान ही उनकी मृत्यु हो गई। उनकी अंत्योष्ठी मणिकर्णिका घाट हुई। मुखाग्नि उनके अनुज ने दिया ।
शवयात्रा से लेकर मणिकर्णिका घाट तक पूर्व एम0एल0सी0 पंडित राजेश पति त्रिपाठी, पूर्व विधायक ललितेशपति त्रिपाठी सहित पूरा त्रिपाठी परिवार, त्रिपाठी परिवार के सन्निकट रहने वाले तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।
इस दुखद घटना के.चलते आज पंडित कमलापति त्रिपाठी की पुण्यतिथि से सम्बन्धित वाराणसी में होने वाले सभी कार्यक्रम जहां स्थगित कर दिये गये वहीं हड़िया इलाहाबाद में प्रत्येक वर्ष आज के ही दिन होने वाला कार्यक्रम शोक सभा में में परिवर्तित कर दिया गया ।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page