वाराणसी
रोटरी क्लब वाराणसी ग्रेटर एवं इनरव्हील क्लब वाराणसी ग्रेटर द्वारा नमो घाट पर लाफ्टर योगा फार हेल्थ एंड हैपीनेस का कार्यक्रम आयोजित
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। रोटरी क्लब वाराणसी ग्रेटर एवं इनरव्हील क्लब वाराणसी ग्रेटर द्वारा डिस्ट्रिक्ट 3120 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोo.सुनील बंसल के दिशा निर्देश में रविवार को प्रातः 7 बजे से नमो घाट पर लाफ्टर योगा फार हेल्थ एंड हैपीनेस का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
लाफ्टर गुरु डाक्टर मदन कटारिया (फाउंडर लाफ्टर योगा मुमेन्ट)ने बेहतर स्वास्थ्य की तलाश में वंहा मौजूद लोगो को हंसाया।
डाक्टर कटारिया जो लगातार ‘बिना किसी कारण के हंसने ‘का सुसमाचार फैलाने का कार्यक्रम करते रहते है।
डाक्टर कटारिया ने हंसी के लाभकारी स्वास्थ्य प्रभावों के बारे में चिकित्सा ज्ञान पर भी बतलाया।
हंसना सबसे स्वास्थ्यप्रद चीज है जो आप कर सकते है यह सबसे अच्छी दवा है। उन्होंने तनाव-निवारक और बीमारियों के इलाज के रूप में हंसी की वकालत की।
नमो घाट पर रोटरी से जुड़े लोगो एवं घाट पर उपस्थित लोगो को हंसी और योग करवाया। उड़ीसा के योग गुरु भगवान दास ने हंसी के प्रकार मुस्कान, खसखस, खिलखिली पर विस्तृत जानकारी दी।
रोटरी लाफ्टर योगा कॉर्डिनेटर डिस्ट्रिक्ट 3011 रोo.जुलिया गंगवानी ने भी आयोजन में सहयोग प्रदान किया।
डिस्ट्रिक्ट 3120 के असिस्टेंट गवर्नर रोo.राजेश जैन ने डाक्टर मदन कटारिया का अंग वस्त्रम प्रदान कर स्वागत एवं उपस्थित लोगो का धन्यवाद व्यक्त किया।
इनरव्हील क्लब वाराणसी ग्रेटर की तरफ से डाक्टर माधुरी कटारिया का स्वागत प्रतिमा जैन ने किया।
योग गुरु अनिल केशरी, रोo.राजीव सेंगर, रोo.भूपेन्द्र अग्रवाल, राज सेंगर सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।
