वाराणसी
जी वी एल नरसिम्हा राव ने अपने सांसद निधि से वाराणसी में बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को दी गोल्फ कोर्ट की सौगात
वाराणसी। देश के प्रधानमंत्री एवम वाराणसी के सांसद एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से ने जी वी एल नरसिम्हा राव ने अपने सांसद निधि से वाराणसी में बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को गोल्फ कोर्ट का सौगात दिया है। मंगलवार को वाराणसी के नगर आयुक्त शिपू गिरी और वाराणसी नगर निगम के महापौर अशोक तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर गोल्फ कोर्ट की शुरुआत की। गोल्फ कोर्ट की शुरुआत से पहले वैदिक मंत्रोच्चारण से विधि विधान पूर्वक गोल्फ कोर्ट का पूजन किया गया।

श्री राव के द्वारा काशी आने वाले श्रद्धालुओं के लिए दिए गए गोल्फ कोर्ट को बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के गेट नंबर 4 से गोदौलिया होते हुए दशाश्वमेध घाट तक चलाया जाएगा। इस गोल्फ कोर्ट का लाभ बाबा श्री काशी विश्वनाथ धाम और मां गंगा का दर्शन करने आने वाले दिव्यांग, बुजुर्ग और महिला श्रद्धालु ले सकेंगे।बता दें कि भीड़ की वजह से गोदौलिया, बाबा श्री काशी विश्वनाथ धाम और चौक तक नो व्हिकिल जोन घोषित किया गया है। ऐसे में बुजुर्ग, दिव्यांग और महिला श्रद्धालुओं को बाबा श्री काशी विश्वनाथ धाम जाने के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ता था।गौरलतलब है, कि वाराणसी में बाबा श्री काशी विश्वनाथ धाम में लगातार श्रद्धालुओं की संख्या इजाफा हो रहा है। ऐसे में मंदिर प्रशासन के द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधाओं को बढ़ाया जा रहा है। ऐसे में वाराणसी के सांसद होने के नाते पीएम नरेंद्र मोदी ने श्रद्धालुओं को उपहार स्वरूप गोल्फ कोर्ट प्रदान किया है। इस मौके पर वाराणसी नगर निगम के महापौर अशोक तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रेरणा से दशाश्वमेध, चौक से गोदौलिया तक निःशुल्क गोल्फ कार्ट चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह उन श्रद्धालुओं के लिए शुरू किया जा रहा है जो चलने में असमर्थ हो, बुजुर्ग हो उनके लिए चलाया जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि अभी इसका ट्रायल किया जा रहा है, इसे आने वाले समय में गोल्फ कोर्ट की संख्या को और बढ़ाया जायेगा। महापौर ने स्वयं गोल्फ कोर्ट को गोदौलिया से ज्ञानवापी तक चलाकर इसका विधिवत शुभारंभ किया गया। इसका संचालन नगर निगम वाराणसी के द्वारा किया जायेगा।
