वाराणसी
लोहता पुलिस के तत्परता से गुमसुदा किशोरी बरामद
रिपोर्ट – प्रवीण कुमार सिंह
वाराणसी। लोहता बड़ागांव थाना क्षेत्र के कूडी गांव के पांच वर्षिय किशोरी 3/10/23 को अपने घर से बिना बताये अपनी नानी के घर कौरोता चली गई थी परिजनों ने थाने पर गुमसुदा दर्ज कराके तहरीर पाकर पुलिस एक्शन में आई तीन घंटे के अन्दर गुमसुदा किशोरी को बरामद कर लिया पुलिस ने किशोरी को थाने लाकर परिवार को सूचित किये सूचना मिलते ही माता पिता आये अपने बच्ची को देखकर बड़ी खुश हुये और पुलिस ने किशोरी को माता पिता के हवाले सुपुर्द किये माता पिता ने लोहता पुलिस को धन्यवाद दिये।
Continue Reading
