अपराध
सारनाथ स्थित एक गुमटी का ताला तोड़कर तीन हजार कैश व समान लेकर चोर हुए रफूचक्कर
वाराणसी। सारनाथ स्थानीय थाना अंतर्गत आशापुर बाजार में स्थित एक लोहे की गुमटी का ताला तोड़कर उसमें रखें लगभग 3000 कैश एवं कुछ सामान बीती देर रात चोरों द्वारा चुरा लिए गए, गुमटी के मालिक भुक्तभोगी अमित चौहान का ऐसा कहना है।
घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे आशापुर चौकी इंचार्ज कुमार गौरव सिंह ने बताया कि गुमटी लोहे की थी, जिसे खोलने या तोड़ने का प्रयास होता कहीं नहीं दिख रहा है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है, तथा अगल-बगल लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है। जांच के पश्चात ही कुछ कहा जा सकेगा। चोरी की घटना के संबंध में स्थानीय लोगों का कहना है, कि इसके पूर्व भी आशापुर बाजार में कई बार चोरियां हो चुकी है। जिसकी सूचना संबंधित थाने पर देने के बावजूद भी अभी तक कोई उचित कार्रवाई नहीं की गई, न ही अभी तक चोरों को पकड़ा जा सका है। स्थानीय लोगों का कहना है, कि सही तरीके से रात्रिकालीन पुलिस गश्त न होने की वजह से भी इस तरह की घटनाओं को चोरों द्वारा अंजाम दिया जा रहा है।
