अपराध
ब्यूटीपार्लर की दुकान से पर्स चोरी के मुकदमें में वांछित दो अभियुक्तों को बड़ागाँव पुलिस नें किया गिरफ्तार
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी: थाना बड़ागाँव क्षेत्रान्तर्गत काजी सराय में ब्यूटीपार्लर की दुकान से 10 सितम्बर को पर्स चोरी करनें के सम्बन्ध में वादी की तहरीर पर थाना बड़ागाँव पुलिस द्वारा मु0अ0स0 0301/2023 धारा 379 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात के पंजीकृत किया गया था ।
पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन व अपर पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन के पर्यवेक्षण में तथा सहायक पुलिस आयुक्त पिण्डरा के कुशल नेतृत्व में थाना बड़ागाँव पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु सभी सम्भावित स्थानों पर लगातार दबिश दी जा रही थी ।
इसी क्रम में आज मुखविर की सूचना पर मुकदमा उक्त से सम्बन्धित अभियुक्त शेरु अली उर्फ शेर, जावेद उर्फ ईमरान हाशमी उर्फ मेट्रो को हरहुआ पंचकोशी रोड के पास से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तगण के कब्जे से मु0अ0सं0 0301/2023 धारा 379/411 भा0द0वि0 से सम्बन्धित 01 लेडीज पर्स, एक आधार कार्ड व 400 रुपये तथा मु0अ0सं0 0171/2023 धारा 392/411 भा0द0वि0 से सम्बन्धित एक पीली धातु (चेन) का टुकड़ा व घटना में प्रयुक्त वाहन मोटरसाईकिल न0 UP65CD0725 को बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बड़ागाँव पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
पूछताछ के दौरान बताये कि वह लोग 10 सितम्बर को सुबह करीब 08:30 बजे काजी सराय बाजार में ब्यूटीपार्लर की दुकान से पर्स चोरी किये थे जिसमें 400 रुपये, 01 आधार कार्ड, दुकान की चाभी, 01 मोबाईल तथा 01 अंगूठी मिली थी। जिसमें चाभी तथा मोबाईल को तोड़कर फेंक दिये थे और अंगूठी 500 में राह चलते आदमी को बेचकर खाने पीने में खर्च कर दिये थे । बरामद चैन के टुकड़े के बारे मे पूछा गया तो बताये कि 28 मई को समय करीब 02 बजे दोपहर में मोटरसाइकिल से जिसे शेर अली चला रहा था हरहुआ बाजार में कस्मेटिक की दुकान पर जावेद उर्फ इमरान हाशमी पता पूछने के बहाने गया और दुकान के सामने बैठी महिला के गले से सोने की चैन छीन कर मोटरसाईकिल से कोईराजपुर की तरफ भाग निकले थे ।
